8 December 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

नेस्‍ले इंडिया ने उत्‍तराखण्‍ड में प्रोजेक्‍ट ‘सर्व सेफ फूड’ किया लॉन्‍च 

फूड सेफ्टी एण्‍ड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफडीए), उत्‍तराखण्‍ड, नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्‍ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) और नेस्‍ले इंडिया ने उत्‍तराखण्‍डमें प्रोजेक्‍ट ‘सर्व सेफ फूड’ लॉन्‍च किया

खाद्य स्‍वच्‍छता एवं सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिये 2000से ज्‍यादा स्‍ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा

देहरादून , 05  जुलाई 2023 : उत्‍तराखण्‍डमें प्रोजेक्‍ट ‘सर्व सेफ फूड’ कीभौगोलिक स्थिति का विस्‍तार कर, नेस्‍ले इंडिया ने एफडीए, उत्‍तराखण्‍ड और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्‍ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के साथ भागीदारी की है, ताकि देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर में 2000 से ज्‍यादा स्‍ट्रीट फूड वेंडर्स कोखाद्य सुरक्षा एवं स्‍वच्‍छता पर प्रशिक्षित किया जा सके। 2016 में अपनी शुरूआत केबाद से, प्रोजेक्‍ट ‘सर्वसेफ फूड’ ने 25 राज्‍यों/यूटी में 41,000 से ज्‍यादा स्‍ट्रीट फूड वेंडर्स को फायदा पहुँचाया है। कंपनी ने फूडवेंडर्स के बीच स्‍वच्‍छता, खाद्य के सुरक्षित रख-रखाव और कचरे के निपटान पर जागरूकताबढ़ाई है। इस प्रोजेक्‍ट ने महामारी के बाद कोविड-19 सुरक्षा उपायों और डिजिटल भुगतानोंपर एक मॉड्यूल भी दिया है।

नेस्‍लेइंडिया में कॉर्पोरेट अफेयर्स और सस्‍टेनेबिलिटी के हेड श्री संजय खजूरिया ने कहा, “नेस्‍ले इंडिया में हम अपने उत्‍पादों की गुणवत्‍ता औरसुरक्षा से आगे बढ़कर भारत में खाद्य सुरक्षा के वातावरण को बेहतर बनाने के लियेप्रतिबद्ध हैं। प्रोजेक्‍ट सर्व सेफ फूड स्‍वच्‍छता एवं खाद्य सुरक्षा कीपद्धतियों पर संबद्ध प्रशिक्षणों के माध्‍यम से स्‍ट्रीट फूड वेंडर्स के कौशल कोबढ़ाकर उन्‍हें सशक्‍त करता है। इस प्रकार खाद्य सुरक्षा एवं स्‍वच्‍छता के लियेमानकों को ऊँचा करने के महत्‍व पर उनकी जागरूकता को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।’’ नासवी के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक श्री अरबिंद सिंह ने कहा, “हम स्‍ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य स्‍वच्‍छता एवं सुरक्षापर प्रशिक्षण देकर रोजगार के रणनीतिक अवसरों के लिये उन्‍हें समर्थ बनाना चाहतेहैं। साथ ही पूरे भारत में उनका सशक्तिकरण करने के इच्‍छुक हैं। प्रोजेक्‍ट सर्वसेफ फूड ने देश में कई हजार स्‍ट्रीट फूड वेंडर्स की मदद की है और उत्‍तराखण्‍डमें इस प्रोजेक्‍ट के लॉन्‍च से हमें यहाँ ज्‍यादा स्‍ट्रीट फूड वेंडर्स कीआजीविका को बेहतर बनाने की आशा है।’ ’ नेस्‍ले इंडिया ने 2016 में प्रोजेक्‍ट सर्व सेफ फूड लॉन्‍च किया था और इसने विभिन्‍नराज्‍यों जैसे असम, अंडमान एवंनिकोबार द्वीप, छत्‍तीसगढ़, दिल्‍ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, झारखण्‍ड, कर्नाटक, केरल, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्‍थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्‍तर प्रदेश में स्‍ट्रीट फूडवेंडर्स को प्रशिक्षित किया है ।

You may have missed