अल्मोड़ा जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है। रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। शिक्षकों की कार गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गई। जबकि दो के घायल होने की खबर है। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पूर्व सभासद व शिक्षक सचिन टम्टा अपनी कार से ज्योली स्थित विद्यालय जा रहे थे। इस बीच ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया। जहां उपचार के दौरान सचिन टम्टा का निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि सचिन टम्टा नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है। दुर्घटना के वक्त वाहन वही चला रहे थे। बताया जा रहा है कि वे कार में ही फंसे रह गए थे, जबकि उनके साथी कार के लुढ़कते ही छिटक गए थे।
More Stories
शुभम राणा ने सिंगुनी गांव के साथ उत्तरकाशी जनपद का नाम किया रोशन , अमेरिका में पूर्ण छात्रवृति शैक्षणिक प्रशिक्षण का मिला अवसर , परिवार को दिया इस उपलब्धि का श्रेय
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभागियों के साथ किया 40 मिनट का योगा , कहा स्वस्थ तन मन का आधार है योग
केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर वापस आते हुए हुआ क्रैश , वही हेलीकॉप्टर सेवा पर फिलहाल के लिए लगाई गई रोक हेलीकॉप्टर में सात लोग थे सवार