18 January 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

उत्तराखंड में 10 स्कूलों की दसवीं और 12वी की मान्यता हुई खत्म , छात्रों का भविष्य मझधार

देहरादून

 

एंकर:- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने देहरादून रीजनल के 10 स्कूलों की दसवीं और बारहवीं की मान्यता खत्म कर दी है। उत्तराखंड व यूपी के यह सभी स्कूल प्रवेश जनरल मान्यता पर चल रहे थे इन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं नियमित तौर पर नहीं हुई छाती मान्यता के नियमों को भी पूरा नहीं किया गया

 

सीबीएसई के संयुक्त सचिव एफीलिएशन की और से इन सभी स्कूलों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश की एक प्रति संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी और सीबीएसई दून रीजनल के क्षेत्र अधिकारी डॉ रणवीर सिंह को भी दी गई है इन स्कूलों में से कुछ स्कूल पिछले कुछ सालों से बोर्ड परीक्षाएं निमित्त नहीं करवा रहे थे जो कि मानता की शर्तों का उल्लंघन है

 

इसके अलावा कई और चरण के बोर्ड परीक्षा व मान्यता के नियम शर्तों का उल्लंघन हो रहा था डॉ रणवीर सिंह ने सभी की मान्यता रद्द करने की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ स्कूल तो पिछले कुछ समय से रेगुलर चली भी नहीं रहे थे जबकि कुछ स्कूलों ने खुद ही स्कूल बंद करने का पत्र सीबीएसई को लिखा था इसके बाद बोल के अधिकारी के तौर पर खत्म कर दी गई है

 

इन 10 स्कूलों की मान्यता की गई खत्म

 

 

• रामशरण सिंह विद्यालय, बिजनौर, यूपी

 

.परम पब्लिक स्कूल, नजीबाबाद रोड, बिजनौर, यूपी

 

• देव ऋषि विद्यापीठ, शाहदाबीर, शाहपुर, मुजफ्फरनगर, यूपी

 

• बीर शीबा रेजिडेंशियल स्कूल, किच्छा, यूएसनगर

 

• स्प्रिंग डेल स्कूल, काठगोदाम, हल्द्वानी

 

• बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार

 

• न्यू हॉरिजन इंटरनेशनल स्कूल, मालसी, देहरादून

 

● गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी,

 

• आरएमपी स्पोर्ट्स एकेडमी, नारसन, हरिद्वार

 

● श्री डीडी छिनवाल पब्लिक स्कूल, रामनगर, नैनीताल