18 January 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

मिड डे मील के चावलों को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बच्चे हो रहे हैं कुपोषण का शिकार

 

 

अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस पर देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर फ्री राशन के तहत और मिड डे मील में दिए जा रहे चावलों को लेकर सवाल खड़े किए……. कांग्रेस ने कहा कि सरकार बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। सेहत के लिए खतरनाक फोर्टीफाइड चावल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसको लेकर  कांग्रेस ने मांग की कि इस चावल की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि कुपोषण खत्म करने की बात करने वाले आज खुद कुपोषण को बढ़ा रहे हैं।

 

कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि फोर्टीफाइड चावल के रूप में देश के 80 करोड़ जनता को जहर परोसा जा रहा है। कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि पोषण पर नीति आयोग के राष्ट्रीय तकनीकी बोर्ड के सदस्य ने उन बच्चों में सिरम फेरिटिन के स्तर में वृद्धि देखी जिन्हें आयरन फोर्टीफाइड चावल दिया गया था।