मुंबई: आखिर प्यार मोहब्बत के नाम पर कैसी कैसी घिनौने कारनामे सामने आ रहे हैं जिसमें प्रेम और इंसानियत शर्मसार हो रही है और इस खतरनाक वारदात से एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड याद आ जाता है, जाने क्या है पूरा मामला
श्रद्धा वालकर हत्याकांड से भी भयानक एक वारदात मुंबई (Mumbai Crime News) में सामने आई है। यहां मुंबई के मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़ों के कुकर में उबाल दिया।
दरअसल नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता- आकाशदीप सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साहनी अपनी लिव इन पार्टनर 36 साल की सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था । कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी । उसके पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए। उन लोगों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी।
सूचना मिलने पर मनोज के फ्लैट पर पहुंची नया नगर था पुलिस ने मनोज का दरवाजा खटखटाया। गेट खुलने के बाद अंदर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों को तेज बदबू आई | जांच करने पर पुलिस को महिला के शव को टुकड़े घर के अंदर से मिले। इसे देख पुलिस हैरान रह गई, तुरंत ही मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछने पर उसने शव अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती का होने की बात कही ।
पुलिस का कहना है कि किसी पर मनोज और सरस्वती का झगड़ा हो गया था। गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। इसके बाद बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आया। फ्लैट पर वापस आकर शव को कई टुकड़ों में काटा। पुलिस को पता चला है कि शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फ्लैट को भी सील कर दिया गया है।
More Stories
आशुतोष नेगी सहित आशीष नेगी पर रायपुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
*एसएसपी दून की दो टूक, अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले रहे कार्यवाही के लिये तैयार।* *थानों पर आये फरियादियों को अनावश्यक रूप से चक्कर कटाने वालों को सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी।*
पुलिस की बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं शराबी … शराब पीने के बाद थाने में काट रहे रात