8 December 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

मकान की दीवार गिरने से इस जनपद में दो मासूमों की गई जान घर पसरा मातम

 

 

*स्लग* *टिहरी में बारिश से बड़ा हादसा हो गया है*

 

*ऐंकर* टिहरी जिले की तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई भारी बारिश के चलते मकान की दीवार ढ़हने से, मलबे की ढेर में दबे 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है,

*सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौके पर पहुंच गये हैं,घटना के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण गधेरे में भारी मात्रा में पानी बढ़ गया,भारी मात्रा में मलबा के कारण मकान की दीवार ढह गई,और बड़ा हादसा हो गया,जिलाधिकारी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पहले भी आपदा आई थी, कहा कि इस तरह की घटना ना घटे इसके लिए रोकथाम के उपाय करने के लिए, संबंधित विभाग को तुरंत निर्देशित किया जाएगा, जिलाधिकारी ने उक्त प्रभावित परिवार को अटल आवास योजना के तहत प्रस्तावित करने के निर्देश देते हुए, खतरे की जद में आने वाले परिवारों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं*

हादसे के बाद से जहाँ परिवार में कोहराम मचा हुआ है,वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है,

मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार भारी बारिश के कारण रात्री को भरभरा कर टूट गई, बच्चों के दादा प्रेमदास उम्र 60 वर्ष भी इसी कमरे में सो रहे थे, इस हादसे में उनका पैर भी चोटिल हो गया बताया जा रहा है।

इस दौरान बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे।

उक्त घटना के बारे में चंबा थाना अध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि क्षेत्र में रात्रि को भारी बारिश हुई है,

घटना की सूचना पाते ही राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा व सत्यों पुलिस चौकी के जवान रात्रि को ही घटनास्थल पर पहुंचे,

मलबे के ढेर में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया, दोनों बच्चों को 108 की मदद से पीएचसी सत्यों पहुंचाया गया।

जहाँ दोनों बच्चे कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष एवं रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे में दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत होने से परिवार में मातम/कोहराम मच गया व क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।

 

You may have missed