उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार कल यानी शुक्रवार को रिटायर होने जा रहे हैं वहीं उनके रिटायर होने के बाद अब प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभिनव कुमार को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। और अभिनव कुमार को उत्तराखंड के प्रभारी DGP बनाया गया है। सरकार ने upsc को dpc के लिए नहीं भेजी हैं फ़ाइल, प्रदेश मे पहली बार होगी प्रभारी व्यवस्था।
आपको बता दें जीपी अशोक कुमार 1889 बैच के आईपीएस अधिकारी है , उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई अहम कार्य बतोर डीजीपी रहते हुए किए। , जिसमे ऑपरेशन स्माइल और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सहित मिशन होशला सहित कई बेहतरीन कार्य किए।
वही अगले आदेशों तक 1996 बेच के आइपीएस अधिकारी अभिनव कुमार बतौर डीजीपी का कार्यकाल संभालेंगे
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और डीएवी (पीजी) कॉलेज के बीच एमओयू साइन मानविकी और योग सहित विभिन्न कोर्सों में करेंगे एक-दूसरे का सहयोग
एसजीआरआरयू में छात्रों ने समझीं एस.एस.आर. एवम् ई.एम.आर. की बारीकियां
*खेल अधिकारियों ने मंत्री रेखा आर्या को ग्राउंड जीरो से की रिपोर्टिंग* *खेल मंत्री ने सभी आयोजन स्थल वेन्यू मैनेजर्स को सौंपने के आदेश दिए*