उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार कल यानी शुक्रवार को रिटायर होने जा रहे हैं वहीं उनके रिटायर होने के बाद अब प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभिनव कुमार को प्रदेश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। और अभिनव कुमार को उत्तराखंड के प्रभारी DGP बनाया गया है। सरकार ने upsc को dpc के लिए नहीं भेजी हैं फ़ाइल, प्रदेश मे पहली बार होगी प्रभारी व्यवस्था।
आपको बता दें जीपी अशोक कुमार 1889 बैच के आईपीएस अधिकारी है , उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई अहम कार्य बतोर डीजीपी रहते हुए किए। , जिसमे ऑपरेशन स्माइल और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सहित मिशन होशला सहित कई बेहतरीन कार्य किए।
वही अगले आदेशों तक 1996 बेच के आइपीएस अधिकारी अभिनव कुमार बतौर डीजीपी का कार्यकाल संभालेंगे
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
श्री महंत इन्दरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने जाॅचा श्री श्रद्धानन्द बाल वनीता आश्रम के बच्चों का स्वास्थ्य