उत्तराखण्ड सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों एवं निगमों के प्रशासनिक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 एवं 1 जनवरी 2023 से मिलेगा। सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार लाभ पांचवा एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा।
सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है। पांचवां एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत एवं 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत क्रमशः किया गया है। छठवां वेतनमान ले रहे जिन कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उनका भत्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत किया गया है।
More Stories
शुभम राणा ने सिंगुनी गांव के साथ उत्तरकाशी जनपद का नाम किया रोशन , अमेरिका में पूर्ण छात्रवृति शैक्षणिक प्रशिक्षण का मिला अवसर , परिवार को दिया इस उपलब्धि का श्रेय
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभागियों के साथ किया 40 मिनट का योगा , कहा स्वस्थ तन मन का आधार है योग
केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर वापस आते हुए हुआ क्रैश , वही हेलीकॉप्टर सेवा पर फिलहाल के लिए लगाई गई रोक हेलीकॉप्टर में सात लोग थे सवार