19 April 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

सजने लगा श्री दरबार साहिब रौनकों में लगे चार चांद  श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़  रविवार को संगतें कंधे पर नए ध्वज दण्ड को लेकर एसजीआरआर बाम्बे बाग से श्री दरबार साहिब लेकर आएंगी

सजने लगा श्री दरबार साहिब रौनकों में लगे चार चांद

 श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

 रविवार को संगतें कंधे पर नए ध्वज दण्ड को लेकर एसजीआरआर बाम्बे बाग से श्री दरबार साहिब लेकर आएंगी

देहरादून :-   होली पर्व के बाद श्री दरबार साहिब में रौनकंे और बढ़ने लगी हैं। श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया है। श्री दरबार साहिब सजने लगा है, मेला बाजार में दुकानों की साज सज्जावट को लेकर मेला बाजार दुकानदारों के चेहरें पर रौनक है। मेले में लगने वाले विभिन्न झूलों को कारीगरों ने फाइनली तैयार कर लिया है। कुल मिलाकर मेले की रौनकों में चार चांद लगने लगे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों सहित विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालु शनिवार देर शाम तक श्री दरबार साहिब पहुंचते रहे। श्री झंडे जी मेले की प्रबंधन समिति ने अनुमान लगाया है कि पवित्र श्री झंडे जी (पवित्र ध्वज दंड) के आध्यात्मिक दर्शन का लाभ उठाने के लिए लाखों की संख्या में संगत व श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंचेंगे। मेला 06 अप्रैल 2025 रामनवमी को सम्पन्न हो जाएगा।

शनिवार को नियमित दैनिक पूजा अर्चना के बाद श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन दिए। श्री महाराज जी ने अपने संदेश में सभी राज्यवासियों एवम् देशवासियों को श्री झण्डे जी मेले की बधाई एवम् शुभकामनाएं दीें। उन्होंने श्री झंडे जी मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवम् अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति के द्वारा मेला तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री दरबार साहिब लंगर हाॅल में संगतों के लिए लंगर प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। इस समय संगतों के लिए 3 बड़े लंगर चल रहे हैं।

श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने जानकारी दी कि मेला आयोजन स्थल पर 42 सीसीटीवी निगरानी के लिए संचालित किए गए हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों एवम् नर्सिंग स्टाफ की टीम मेला अस्पताल में सोमवार से उपलब्ध रहेगी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। 2 एम्बुलेंस मेला अस्पताल के सहयोग के लिए मेला आयोजन स्थल पर उपलब्ध रहेंगी। मेला स्थल पर 25 फायर एक्सटिंगविशर लगाए गए हैं। श्री झण्डा जी मेला आयोजन समिति की ओर से 35 वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड्स एवम् 500 संगत स्वंयसेवक मेला व्यवस्था, अनुशासन व्यवस्था एवम् संचालन कार्यों के लिए मुस्तैदी के साथ सेवारत रहेंगे।

रविवार दिनांक 16 मार्च 2025 को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बाॅम्बे बाग से संगतें नए ध्वज दण्ड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब लेकर जाएंगी। इस कार्य को लेकर सभी तैयारियों को पूर्णं कर लिया गया है। इस पावन बेला का साक्षी बनने के लिए देश विदेश से संगतें श्री दरबार साहिब पहुंच चुकी हैं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुवाई में

रविवार सुबह 7ः30 बजे संगतें एसजीआरआर बाॅम्बे बाग से नए ध्वज दण्ड को लेकर प्रस्थान करेंगी। पवित्र ध्वज दण्ड को कंधें पर उठाए संगतें टीएचडीसी चैक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सामने से होते हुए लाल पुल चैक पहुंचेंगी, वहां से मातावाला बाग होते हुए श्री दरबार साहिब मेें ध्वज दण्ड को पहुंचाएंगी।

You may have missed