उत्तरकाशी के शुभम राणा को अमेरिका में पूर्ण छात्रवृत्ति पर शैक्षणिक प्रशिक्षण का अवसर
भगवान सिंह राणा और अनीता राणा के पुत्र शुभम राणा, ग्राम सिंगुनी धनारी, डुंडा (उत्तरकाशी) निवासी, वर्तमान में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), जयपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी स्कॉलर हैं। उन्हें University of Texas at Arlington (UTA), USA में आयोजित ISWA-SWIS Winter School 2025 में भाग लेने का अवसर मिला।
यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम 13 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें दुनिया भर से अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरणीय अनुसंधान से जुड़े विशेषज्ञ और छात्र शामिल हुए। शुभम को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति (Full Scholarship) प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान शुभम ने अमेरिका के लैंडफिल्स, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF), DFW एयरपोर्ट, और AT&T स्टेडियम का दौरा किया। साथ ही उन्होंने लीचेट डिज़ाइन, लैंडफिल गैस रीकवरी, सर्कुलर इकोनॉमी जैसे विषयों पर विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शुभम ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और शोध मार्गदर्शक डॉ. अमित कुमार को दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से उन्हें यह वैश्विक मंच प्राप्त हुआ।
शुभम ने कहा, “इस तरह का अंतरराष्ट्रीय अनुभव न केवल शोध को समृद्ध करता है, बल्कि सोचने का नजरिया भी व्यापक करता है। मेरी कामना है कि भारत से और भी विद्यार्थी ऐसे अवसर प्राप्त करें और देश का नाम रोशन करें।”
More Stories
सन्यासी का रूप धरकर अब पाखंडियों पर होगी बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’ऑपरेशन कालनेमी’ में किया शुरू
धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म कई अहम प्रस्ताव पर लगी मोहर
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी