एस जी आर आर यूनिवर्सिटी के छात्र का आई एम ए में चयन
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं इम्फॉमेशन टेकनोलॉजी के होनहार छात्र दिशांक सिंह का आई.एम.ए. इंडियन मिलिट्रि एकेडमी में चयन हुआ है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दिशांक को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामंनाए दीं। दिशांक विश्वविद्यालय में एम.सी.ए. के छात्र है। दिशांक के माता पिता ने बताया कि कठोर अनुशासन व जज्बे का माहौल होने के कारण दिशांक बचपन से ही सेना मे जाने का जज्बा रखते थे, हाल ही में दिशांक ने सी.डी.एस. की परीक्षा पास की है और आई.एम.ए. मे जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे है। स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रो. डॉ. संजय शर्मा और डॉ. प्रदीप सेमवाल ने बताया कि दिशांक मैधावी छात्र हैं और एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
More Stories
*गोल्डन हैट्रिक पर खिलाड़ियों को बधाई, आज के इन्ही गोल्ड मेडल की बदौलत उत्तराखण्ड पंहुचा ग्यारवें से छठे पायदान पर: रेखा आर्या* *देवभूमि को अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर व 23 ब्राउंज पदक प्राप्त हो चुके है*
उत्तराखंड के पूर्व सीएम निशंक की बेटी आरुषि से करोड़ो की ठगी। फिल्म में निवेश और रोल दिलाने के नाम पर हुई ठगी। मुकदमा दर्ज।
ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो हुआ वायरल … मंत्रों के उच्चारण में उलझ कर रह गए मंत्री