*प्रयागराज में अमृत स्नान के अवसर पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की 01 कंपनी रही तैनात*
*सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने संगम नोज (मुख्य स्नान घाट) पर कैंप कर एसडीआरएफ जवानों का बढ़ाया मनोबल #*
*बसंत पंचमी के अमृत स्नान के मौके पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा की जा रही उत्कृष्ट ड्यूटी*
प्रयागराज महाकुंभ के अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
प्रयागराज के सबसे महत्वपूर्ण स्नान घाट, संगम नोज, पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के जवान वाटर रेस्क्यू उपकरणों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे। इस दौरान संगम नोज पर पहुंचे एसडीआरएफ के सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने जवानों को ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए जवानों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर सेनानायक ने कहा कि संगम क्षेत्र में अखाड़ों के साथ-साथ आम श्रद्धालुओं के स्नान के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके लिए एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि अमृत स्नान के दौरान टीम द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम पर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है।
सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने कुम्भ मेले के दौरान कठिन और लंबी अवधि से ड्यूटी कर रहे जवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने के निर्देश भी दिए।
More Stories
भारत के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांड टाइटन आई प्लस का देहरादून में खुला टाइटन आई प्लस स्टोर
परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव ने श्री दरबार साहिब में टेका माथा श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद, शिष्टाचार भेंट की
छात्रों की आंखों में दिखे बड़े-बड़े सपने और आगे बढ़ने की खुशी जुबैर मलिक मिस्टर फेयरवेल और कुसुम जोशी मिस फेयरवैल रहे