18 January 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

राज्य सभा सांसद ने उत्तराखण्ड की इन दो परियोजनाओं को लेकर मुख्य सचिव से की मुलाकात

राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गंगा नदी पर टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है।

 

बलूनी ने सोमवार को मुख्य सचिव सिंगटाली के साथ ही रामनगर में धनगढ़ी और पनोद नाले पर बनने वाले पुलों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर डॉ.एसएस संधु से जानकारी ली है। सांसद ने कहा कि इन दोनों पुलों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रीय जनता मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंगटाली पुल के निर्माण से जहां स्थानीय जनता की पुरानी मांग पूरी होगी वहीं, धनगढ़ी नाले पर पुल बनने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीच आवागमन सुगम होगा। इसके साथ ही बरसात के समय हर साल होने वाली दर्दनाक दुर्घटनाएं भी कम होंगी। मुख्य सचिव ने सांसद बलूनी को बताया कि जल्दी ही इन दोनों परियोजनाओं की वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे। इस दौरान सांसद बलूनी ने अपेक्षा की कि जनहित को देखते हुए प्राथमिकता से सरकार इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी ताकि संबंधित क्षेत्रों की जनता को आवागमन में सुविधा हो।