राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गंगा नदी पर टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है।
बलूनी ने सोमवार को मुख्य सचिव सिंगटाली के साथ ही रामनगर में धनगढ़ी और पनोद नाले पर बनने वाले पुलों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर डॉ.एसएस संधु से जानकारी ली है। सांसद ने कहा कि इन दोनों पुलों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रीय जनता मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंगटाली पुल के निर्माण से जहां स्थानीय जनता की पुरानी मांग पूरी होगी वहीं, धनगढ़ी नाले पर पुल बनने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीच आवागमन सुगम होगा। इसके साथ ही बरसात के समय हर साल होने वाली दर्दनाक दुर्घटनाएं भी कम होंगी। मुख्य सचिव ने सांसद बलूनी को बताया कि जल्दी ही इन दोनों परियोजनाओं की वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे। इस दौरान सांसद बलूनी ने अपेक्षा की कि जनहित को देखते हुए प्राथमिकता से सरकार इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी ताकि संबंधित क्षेत्रों की जनता को आवागमन में सुविधा हो।
More Stories
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे
रुद्रपुर में होगा वेलोड्रोम इवेंट: उत्तराखंड ने रचा इतिहास
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’: खिलाड़ियों की खेल भावना और जोश का प्रतीक