19 April 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

तहसील चौक के जाम से निजात दिलाएगी श्री दरबार साहिब की पार्किंग

तहसील चौक के जाम से निजात

दिलाएगी श्री दरबार साहिब की पार्किंग

देहरादून :-  तहसील चौक शहर के सबसे व्यस्ततम एवम् भीड़भाड़ वाले चैराहों में से एक है। इस चौक पर आए दिन जाम के झाम व गाड़ियों की लंम्बी कतारों को झेलना पड़ता है। तहसील चौक पर पार्किंग की सीमित व्यवस्था भी इसका बड़ा कारण है। लोग अपने दोपहिया एवम् चैपहिया वाहनों को सड़क किनारे यहां वहां खड़ा कर देते हैं। उचित पार्किंग न होने की वजह से बेतरतीब वाहन जाम की परेशानी को और बढ़ाने का काम कर रहे हंै। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब इस समस्या से अब निजात दिलवाएगा। इस दिशा में श्री दरबार साहिब प्रबन्ध समिति ने बड़ी पहल की है।

पुरानी तहसील पर श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के स्वामित्व की जमीन है। इस भूमि पर श्री गुरु राम राय दरबार साहिब आॅटोमेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग बना रहा है। यह आॅटोमेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग तहसील चौक के जाम में भारी राहत देगी। श्री दरबार साहिब प्रबन्ध समिति की ओर से इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। श्री दरबार साहिब के आर्किटैक्ट और इंजीनियरो की टीम पार्किंग स्थल का मौका मुयाअना कर चुकी है। प्रबन्ध समिति ने स्पष्ट किया है कि पुरानी तहसील में श्री दरबार साहिब की स्वामित्व वाली जमीन पर पाार्किंग बनाने की आवश्यक प्लानिंग को पूरा कर लिया गया है। शीघ्र ही पार्किंग बनाने का काम शुरू हो जाएगा। अगले कुछ महीनों में ऑटोमेटेड मल्टी स्टोरी पार्किंग जनता की सेवा में समर्पित होगी। फिलहाल अस्थाई बस, ट्रक, कार व स्कूटर की पार्किंग शुरू कर दी गई है। श्री दरबार साहिब की इस पहल का शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवम् विभिन्न समाज सेवी संगठनों ने स्वागत किया है।

You may have missed