*पितृ पक्ष के समापन के अवसर पर उत्तराखंड के दिवंगत कलाकारों की याद में आयोजित शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मंत्री गणेश जोशी।*
*मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक दिवंगत सभी कलाकारों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।*
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को शारदा स्वर संगम के संयोजक नरेंद्र रोथाण द्वारा देहरादून गांधी पार्क में पितृ पक्ष के समापन के अवसर पर उत्तराखंड के दिवंगत कलाकारों की याद में शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक दिवंगत सभी कलाकारों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति ने विश्व को दिशा दर्शन दिया है। मंत्री ने डबल इंजन की सरकार कलाकारों के प्रोत्साहन और उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को इस प्रयास के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश और दुनिया का नम्बर वन पर्यटन प्रदेश बनने के साथ ही अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण शीघ्र ही वैश्विक पटल पर सबसे बड़े कल्चरल हब के रूप में उभरेगा। उन्होंने ने सभी से अपनी लोक परंपराओं से जुड़ने का भी आहवान किया।
More Stories
उत्तराखंड: – नहीं मिली एंबुलेंस….. तो गाड़ी की छत पर 195 किलोमीटर तक बांध कर ले गए लाश
लोेक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों का ड्रग इंस्पैक्टर के लिए चयन विश्वविद्यालय में कार्यरत एक फेकल्टी भी चयनित
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में आठवां दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित