एसजीआरआरयू में हर्षोल्लास के साथ
मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
देहरादून :- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल आॅफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसके बाद यूएसएसी, उत्तराखंड के वैज्ञानिक डॉ. गजेंद्र सिंह ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में छात्र -छात्राओं को नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति और नवाचारों की जानकारी दी। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रतिभागियों और कार्यक्रम आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
विज्ञान मेले का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर, माननीय प्रेसिडेंट के सलाहकार प्रो. डॉ. जे. पी. पचैरी और डीन एसबीएएस प्रो. डॉ. अरुण कुमार के कर-कमलो से किया गया।
इस अवसर पर आयोजित मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र -छात्राओं की रचनात्मकता को परखने के लिए डॉ. सोनिका कंडारी (डीन, एसईटी), डॉ. कीर्ति सिंह (डीन, एसपीएएचएस) और डॉ. प्रियंका बनकोटी (डीन, एसएएस) द्वारा मूल्यांकन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी और पोस्टर प्रेजेंटेशन में छात्र -छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
More Stories
शुभम राणा ने सिंगुनी गांव के साथ उत्तरकाशी जनपद का नाम किया रोशन , अमेरिका में पूर्ण छात्रवृति शैक्षणिक प्रशिक्षण का मिला अवसर , परिवार को दिया इस उपलब्धि का श्रेय
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभागियों के साथ किया 40 मिनट का योगा , कहा स्वस्थ तन मन का आधार है योग
केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर वापस आते हुए हुआ क्रैश , वही हेलीकॉप्टर सेवा पर फिलहाल के लिए लगाई गई रोक हेलीकॉप्टर में सात लोग थे सवार