कई संगठनों की मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पत्रावली पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं इससे पहले उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी केंद्र के समान महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने की मांग कई माह से चल रही थी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने इसकी पत्रावली पर अनुमोदन कर दिया शनिवार को इसका आदेश भी जारी भी कर दिया है अपर मुख्य सचिव विद आनंद वर्धन ने बताया कि मुख्यमंत्री का अनुमोदन मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया गया ।

गौरतलब है कि महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर समिति ने सरकार को 15 जनवरी तक का समय दिया था वहीं उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की थी


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*