18 January 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले 1200 नेताओं की सूची की तैयार … …..

Anchor

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जहां अपनी तैयारी में जुटी है वहीं भाजपा ने 1200 लोगों की ऐसी सूची तैयार की है जो दूसरे दलों के हैं या सामाजिक क्षेत्र में काम करते हैं ।

भाजपा का कहना है कि 1200 लोगों को भाजपा में शामिल करने के लिए प्रदेश स्तर पर और जिले स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है जो दूसरे दलों के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता हैं या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हैं उनके स्टेटस के मुताबिक उन्हें प्रदेश में या जिले स्तर पर भाजपा में शामिल कराया जाएगा ।

उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है और उनके मॉनिटरिंग के आधार पर ही उनको भाजपा में शामिल कराया जाएगा।

भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में दूसरे दलों के नेताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल करने की रणनीति बना रही है जो अपने क्षेत्र में पकड़ रखते हैं ताकि भाजपा को इसका चुनावी फायदा मिल सके।

मगर कांग्रेस पार्टी इस पर रिएक्शन कर रही है कि भाजपा यह तो बताएं कि आखिर कौन-कौन बीजेपी में शामिल होने जा रहा है।