*“ सड़कों / फुटपाथ पर अतिक्रमण करनें वाले फड/ठेली/रेहडी/ बोर्ड पर दून पुलिस की टीम द्वारा आज के अभियान में 71 के विरुद्ध की गयी कार्यवाही”*
दिनांक 12/01/2024 से 01 सप्ताह तक दून पुलिस द्वारा विशेष अभियान के रुप में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में *दिनांक 12/01/2024* को निम्न कार्यवाही की गयी –
• *83 पुलिस एक्ट के कुल 10 चालान (संयोजन 01 लाख रुपये) किये गये, जो माननीय न्यायालय प्रेषित किये जांयेगे।*
• *81 पुलिस एक्ट के 21 चालान पर 10500/- रुपये नगद वसूले गये*
• *08 ठेलिया, 35 बोर्ड जो फुटपाथ पर लगाये गये थे तथा 10 तराजू को जब्त कर यातायात कार्यालय दाखिल किया गया।*
अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
More Stories
*प्रेमनगर बाजार में मांस की दुकानों का प्रेमनगर पुलिस ने किया औचक निरीक्षण* *निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 10 मांस विक्रेताओं के पुलिस एक्ट में किये चालान*
दून पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 3 पुलिस कर्मियों सहित 7 आरोपियों को लिया हिरासत में
सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक लड़के को पहुंचा गया जेल