देहरादून, 31 अगस्त, 2024: फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. चारू चौहान ने सुश्री गीगी पाठक संयुक्त सचिव और सुश्री रमा चोपड़ा कार्यकारी सदस्य के साथ मिलकर फ्लो उत्तराखंड चैप्टर द्वारा महिला सशक्तिकरण परियोजना “स्किल हर” का शुभारंभ किया।
यह पहल सुश्री रमा चोपड़ा और सुश्री गिगी पाठक की पहल है, यह एक परिवर्तनकारी परियोजना है जो महिलाओं की क्षमता को पोषित करके और उनके आत्मविश्वास का निर्माण करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को आवश्यक कौशल और सलाह प्रदान करना है, जिससे वे स्वतंत्र और सक्षम बन सकें।
इस अवसर फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की सुश्री गिगी पाठक और सुश्री रमा चोपड़ा डे चेयर रही । इस कार्यक्रम पर फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर के पदाधिकारी चेयरपर्सन डॉ. चारू चौहान, सीनियर वाइस चेयरपर्सन डॉ गीता खन्ना, वाइस चेयरपर्सन तृप्ति बहल, सचिव मानसी रस्तोगी, संयुक्त सचिव गीगी पाठक, कोषाध्यक्ष हरप्रीत मारवाह, संयुक्त. कोषाध्यक्ष निशा ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष अनुराधा मल्ल, कार्यकारी सदस्य – रमा चोपड़ा, लुबना खानम, मिनाक्षी सोती, सुनीता वात्सल्य, प्रियंवदा, मनीत सूरी और फिक्की फ्लो के कई सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित डाॅ जसकरन बजाज को बनाया गया नोडल अधिकारी
एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की
मतावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी आफिस में दोनों पक्षों में बनी सहमति सम्बन्धित प्रकरण माननीय कोर्ट में विचाराधीन है फिलहाल प्रतिबंधित रहेगा मातावाला बाग में प्रवेश