*इन्वेस्टर्स समिट से देवभूमि को मिलेगी औद्योगिक उड़ान, उत्तराखंड में निवेश का मतलब निवेशक बनाये अपनी कर्मभूमि*
*इन्वेस्टर समिट होगा देवभूमि के लिए लाभदायक, रजत जयंती तक राज्य को बनाएंगे औद्योगिक क्षेत्र*
*देहरादून*: आज इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत व अभिनंदन किया।
अपने सेशन में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह बेहद ही खुशी की बात है कि राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया।कहा की मैं देवभूमि में आये सभी निवेशकों का स्वागत करती हूं साथ ही सभी को यह बात कहना चाहती हूं कि अगर हमारे निवेशक राज्य में निवेश करते है तो वह देवभूमि का आशीर्वाद व स्नेह अवश्य प्राप्त करेंगे।
More Stories
शुभम राणा ने सिंगुनी गांव के साथ उत्तरकाशी जनपद का नाम किया रोशन , अमेरिका में पूर्ण छात्रवृति शैक्षणिक प्रशिक्षण का मिला अवसर , परिवार को दिया इस उपलब्धि का श्रेय
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभागियों के साथ किया 40 मिनट का योगा , कहा स्वस्थ तन मन का आधार है योग
केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर वापस आते हुए हुआ क्रैश , वही हेलीकॉप्टर सेवा पर फिलहाल के लिए लगाई गई रोक हेलीकॉप्टर में सात लोग थे सवार