श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
• माणा पास बार्डर को रवाना हुए।
• भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में होंगे शामिल
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार शाम श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये है। तथा सीधे सीमा पर तैनात जवानों की हौसला-अफजाई हेतु भारत की तिब्बत से लगी माणा पास बार्डर को रवाना हुए। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार आज शाम भगवान बद्री विशाल की शयन आरती में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि मौसम खराब होने के कारण उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके तत्पश्चात बदरीनाथ पहुंच कर वह बीआरओ गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद सीधे माणा पास बार्डर हेतु रवाना हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार प्रात: को भी भगवान बद्रीविशाल के दर्शन को आ सकते है।तत्पश्चात गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: – नहीं मिली एंबुलेंस….. तो गाड़ी की छत पर 195 किलोमीटर तक बांध कर ले गए लाश
लोेक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों का ड्रग इंस्पैक्टर के लिए चयन विश्वविद्यालय में कार्यरत एक फेकल्टी भी चयनित
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में आठवां दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित