देहरादून
भाजपा ने हारी हुई विधानसभा में सांसदों को दी जिम्मेदारी
23 हारी हुई विधानसभाओं में करेंगे प्रवास
केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को पहुंचने का करेंगे कार्य
6 नवंबर से 16 नवंबर तक सांसदों का रहेगा प्रवास कार्यक्रम
सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण खानपुर और ज्वालापुर की दी गई जिम्मेदारी
पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट ,बद्रीनाथ ,अल्मोड़ा विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर मंगलौर पिरान कलियर विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी
सांसद अजय भट्ट को खटीमा नानकमत्ता किच्छा और हल्द्वानी की दी गई जिम्मेदारी
राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी को झबरेड़ा लक्सर और जसपुर की दी गई जिम्मेदारी
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर यमुनोत्री चकराता की दी गई जिम्मेदारी
More Stories
*गोल्डन हैट्रिक पर खिलाड़ियों को बधाई, आज के इन्ही गोल्ड मेडल की बदौलत उत्तराखण्ड पंहुचा ग्यारवें से छठे पायदान पर: रेखा आर्या* *देवभूमि को अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर व 23 ब्राउंज पदक प्राप्त हो चुके है*
उत्तराखंड के पूर्व सीएम निशंक की बेटी आरुषि से करोड़ो की ठगी। फिल्म में निवेश और रोल दिलाने के नाम पर हुई ठगी। मुकदमा दर्ज।
ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो हुआ वायरल … मंत्रों के उच्चारण में उलझ कर रह गए मंत्री