देहरादून
35 नायब तहसीलदार प्रशिक्षण में हो गए फेल
19 मई से नौ जुलाई को आयोग से चुने तहसीलदारों का हुआ था प्रशिक्षण
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 से हुए थे पास आउट
राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में प्रशिक्षण ले रहे थे 35 नायब तहसीलदार हुए फेल
वर्तमान में यह बतौर प्रभारी तहसीलदार जिलों में सेवाएं दे रहे हैं
संस्थान के कार्यकारी निदेशक ने सचिव राजस्व परिषद को भेजा पत्र
इनसे कोई भी गंभीर प्रकृति का काम न कराने का किया अनुरोध
प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदारों का आचरण व व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा
चर्चा कक्षा में समय से नहीं हुए उपस्थित
निर्धारित ड्रेस कोड का भी नहीं किया गया पालन
पढ़ाई गए विषयों में नोट्स तैयार नहीं किए गए
प्रशिक्षण उपरांत आयोजित अर्हता परीक्षा में 4 से 11 विषयों में फेल हो गए हैं
ऐसी स्थिति में जिलों में तैनात नायब तहसीलदारों को प्रभावित तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि 4 माह के कोर्स में 35 नए तहसीलदार केवल 31 दिन ही मौजूद रहे
लिहाजा कार्यकारी निदेशक ने कहा कि इन्हें प्रभारी तहसीलदार का दायित्व देना अनुचित है । पत्र में कहा गया है कि जिलों में तैनात इन नया तहसीलदारों को कोई भी गंभीर प्रकृति का कार्य न दिया जाए प्रमाण पत्र भी उनके हस्ताक्षर से जारी न कराया जाए
More Stories
उत्तराखंड: – नहीं मिली एंबुलेंस….. तो गाड़ी की छत पर 195 किलोमीटर तक बांध कर ले गए लाश
लोेक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों का ड्रग इंस्पैक्टर के लिए चयन विश्वविद्यालय में कार्यरत एक फेकल्टी भी चयनित
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में आठवां दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित