देहरादून
35 नायब तहसीलदार प्रशिक्षण में हो गए फेल
19 मई से नौ जुलाई को आयोग से चुने तहसीलदारों का हुआ था प्रशिक्षण
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 से हुए थे पास आउट
राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में प्रशिक्षण ले रहे थे 35 नायब तहसीलदार हुए फेल
वर्तमान में यह बतौर प्रभारी तहसीलदार जिलों में सेवाएं दे रहे हैं
संस्थान के कार्यकारी निदेशक ने सचिव राजस्व परिषद को भेजा पत्र
इनसे कोई भी गंभीर प्रकृति का काम न कराने का किया अनुरोध
प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदारों का आचरण व व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा
चर्चा कक्षा में समय से नहीं हुए उपस्थित
निर्धारित ड्रेस कोड का भी नहीं किया गया पालन
पढ़ाई गए विषयों में नोट्स तैयार नहीं किए गए
प्रशिक्षण उपरांत आयोजित अर्हता परीक्षा में 4 से 11 विषयों में फेल हो गए हैं
ऐसी स्थिति में जिलों में तैनात नायब तहसीलदारों को प्रभावित तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि 4 माह के कोर्स में 35 नए तहसीलदार केवल 31 दिन ही मौजूद रहे
लिहाजा कार्यकारी निदेशक ने कहा कि इन्हें प्रभारी तहसीलदार का दायित्व देना अनुचित है । पत्र में कहा गया है कि जिलों में तैनात इन नया तहसीलदारों को कोई भी गंभीर प्रकृति का कार्य न दिया जाए प्रमाण पत्र भी उनके हस्ताक्षर से जारी न कराया जाए
More Stories
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रोते हुए भावुक होकर अपने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
90 फीट ऊंचे नए ध्वजदण्ड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगतें श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से निहाल हुई संगतें श्री दरबार साहिब लाए गए नए ध्वजदण्ड का परंपरा के अनुसार विधि विधान से हुआ पूजन
सजने लगा श्री दरबार साहिब रौनकों में लगे चार चांद श्री दरबार साहिब में संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़ रविवार को संगतें कंधे पर नए ध्वज दण्ड को लेकर एसजीआरआर बाम्बे बाग से श्री दरबार साहिब लेकर आएंगी