27 March 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो हुआ वायरल … मंत्रों के उच्चारण में उलझ कर रह गए मंत्री

देहरादून:- शुक्रवार का दिन उत्तराखंड मे भाजपा के लिए ऐतिहासिक रहा जहां सभी नवनिर्वाचित मेयर ने गोपनीयता की शपत ली । इस बार के निकाय चुनाव में जहां भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की । वहीं दूसरी और सबसे हॉट सीट इस बार ऋषिकेश की देखी गई जहां निर्दलीय और भाजपा के मेयर प्रत्याशी मे कांटे की टक्क्र देखी गई भले ही रिजल्ट भाजपा के प़क्ष मे रहा हो ं। इसके साथ कल शुक्रवार के दिन ऋषिकेश मे भाजपा के नवनिर्वाचित मेयर शम्भू पासवान ने गोपीनियता की शपथ तो ली । लेकिन शपथ के दौरान अपनी फजीहथ भी करवा बैठे । सोशल मीडिया पर ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां वह अपना शपथ प़़त्र को भी सही से नही पढ़ पा रहे है। जिसका विडीयो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है ।

 

वहीं मेयर का वीडियों वायरल होने के बाद अब ऋषिकेश के विधायक और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भी वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह एक मंत्र के उच्चारण को भी ठीक से नहीं पढ़ पा रहे है और मंत्रो मे ही उलझ कर रह गये । एक और जहां भाजपा देश मे हिन्दू वादी और सनातन होने का डोल पीटती नजर आती है लेकिन दूसरी और उन्ही के कैबिनेट मंत्री सनातन धर्म का एक मंत्र ही ठीक से नहीं आ रहा है । जिससे अब पूरे प्रदेश मे मंत्री की खूब फजीहत होती दिख रही है।

 

हांलाकि उत्तराखंड टाइम्स 24 न्यूज पोर्टल वायरल हो रही वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।।