देहरादून
प्रदेश में अब जल्द ही महिला होमगार्ड के 330 पदों पर भर्ती प्रक्रिया
महिला होमगार्ड के 330 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की है उम्मीद
भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा कराने को लेकर चल रहा असमंजस अब काफी हद तक दूर हो चुका है।
शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि अब भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी।
इनकी भर्ती शारीरिक परीक्षा और शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगी
प्रदेश में इस समय लगभग 6500 होमगार्ड विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ ही पुलिस के कार्यों में सहयोग दे रहे हैं।
More Stories
*विद्यालयी शिक्षा में 851 अतिथि शिक्षकों की और होगी तैनातीः डॉ. धन सिंह रावत* *विभागीय अधिकारियों को दिये शीघ्र कार्रवाही के निर्देश*
*प्राथमिक शिक्षा में 1500 बेसिक शिक्षक चयनितः डॉ धन सिंह रावत* *कुल 2906 पदों के सापेक्ष 26 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन*
*अतिथि शिक्षकों को मण्डल परिवर्तन का मिलेगा मौकाः डॉ. धन सिंह रावत* *अपर हिमालयी क्षेत्र के विद्यालयों में न्यूनतम तीन वर्ष तक मिलेगी तैनाती* *अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश दिये जाने पर भी बनी सहमति*