21 November 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

राजधानी देहरादून का यह केंद्रीय विद्यालय अब नहीं होगा बंद, विद्यालय को लेकर आया है नया अपडेट

Dehradun News: स्कूल बंद होने की अफवाह ने उड़ाई 1100 परिवारों की नींद, जानिए क्या है पूरा मामलाअभिभावकों का दल स्कूल के मुख्य गेट पर बैठक करने वाला था, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई। स्कूल के प्राचार्य विजय नैथानी ने बताया, शिक्षकों को मिलाकार स्कूल में 42 कर्मचारी हैं, जिन्हें बीते दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया था

 

 

 

हाथीबड़कला स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 के बंद होने की अफवाह से करीब 11 सौ परिवारों की नींद उड़ गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल बंद नहीं हो सकता। यह मामला शिक्षकों के दो महीने के वेतन से जुड़ा है, जो जल्द ही जारी किया जाएगा।दरअसल केवि नंबर-2 प्रोजेक्ट स्कूल है। जिसका आर्थिक जिम्मा सर्वे ऑफ इंडिया के पास है, लेकिन सर्वे ऑफ इंडिया के एक अधिकारी के छुट्टी पर जाने से स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया।

 

 

 

हालांकि बीते बृहस्पतिवार को सर्वे ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य से फोनकर जल्द वेतन जारी करने का आश्वासन दिया था।उधर इस मामले में बृहस्पतिवार को अभिभावकों का दल स्कूल के मुख्य गेट पर बैठक करने वाला था,
लेकिन आश्वासन मिलने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई। स्कूल के प्राचार्य विजय नैथानी ने बताया, शिक्षकों को मिलाकार स्कूल में 42 कर्मचारी हैं, जिन्हें बीते दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया था, जो जल्द जारी किया जाएगा। इसके लिए सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से बजट जारी किया जाना है। स्कूल बंद नहीं होगा

You may have missed