देहरादून– देहरादून में महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी राजकीय शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इसमें डीजी शिक्षा ने आश्वासन दिया कि समय पर मेडिकल सर्टिफिकेट न बना पाएं गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को भी तबादले में राहत मिलेगी।
उन्हें फिलहाल यथावत रहने दिया जाएगा। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों के दौरान अंक सुधार परीक्षा की तैयारी करने वाले अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों को ईएल का आदेश जल्द जारी किया जा रहा है। डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने राजकीय शिक्षक संघ की 10 विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सहित सभी पर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
More Stories
*विद्यालयी शिक्षा में 851 अतिथि शिक्षकों की और होगी तैनातीः डॉ. धन सिंह रावत* *विभागीय अधिकारियों को दिये शीघ्र कार्रवाही के निर्देश*
*प्राथमिक शिक्षा में 1500 बेसिक शिक्षक चयनितः डॉ धन सिंह रावत* *कुल 2906 पदों के सापेक्ष 26 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन*
*अतिथि शिक्षकों को मण्डल परिवर्तन का मिलेगा मौकाः डॉ. धन सिंह रावत* *अपर हिमालयी क्षेत्र के विद्यालयों में न्यूनतम तीन वर्ष तक मिलेगी तैनाती* *अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश दिये जाने पर भी बनी सहमति*