19 April 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

उत्तराखंड के इस जनपद में अचानक पढ़ते -पढ़ते बच्चे लगे चिल्लाने , शिक्षक हुए हैरान आप भी देखिए वीडियो

 

स्कूल में छात्राएं रोने चिल्लाने और बेहोश होने के साथ करने लगी अजीब हरकतें, मची अफरा तफरी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बार फिर सरकारी स्कूल में छात्राओं के अजीब हरकतेंं करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ छात्राएं एक कमरे में बैठकर चिल्लाते और बेहोश होते हुए नजर आ रही हैं। इस बीच एक अन्य वीडियो में सभी छात्राओं को गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के नए भवन में पहुंचते ही छात्राएं अजीब हरकतें करने लगी। जिससे अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया। इस तरह के मामले चंपावत में भी सामने आ चुके हैं। जिसे मास हिस्टीरिया कहा जाता है।

 

 

 

 

उत्तरकाशी में धौंतरी के राजकीय इंटर कॉलेज कमद का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगीं। देखते ही देखते एक साथ कक्षा 10 बालिकाएं बेहोश हो गई। जिससे अफरा तफरी मच गई।

शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी। ग्रामीणों ने छात्राओं को पहले स्थानीय देवता के पास ले गए। जिससे किसी तरह का दोष होने पर इससे बच्चों को सही किया जा सके। ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है। हालांकि शिक्षा विभाग इस मामले पर अधिकारियों से राय ले रहा है। इसे मास हिस्टीरिया मानकर चल रहा है। इसमें एक दूसरे को देखकर अजीब हरकते करने लगते हैं। इसे सीधे तौर पर मानसिक स्थिति से जोड़कर देखा जाता है।

 

इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत और बागेश्वर जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। चंपावत के जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी। अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे। जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया।

You may have missed