8 December 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब नहीं है खैर।* 

 

*अब दो पहिया गाड़ियां अगर खड़ी हुई NO Parking में और बाधित हुआ यातायात, तो उठ के जाएंगी ट्राफिक ऑफिस/थाना*

 

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब नहीं है खैर।* 

 

*यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में विभिन्न मार्गों पर पुलिस ने बढाया कार्यवाही का दायरा।*

 

*नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों को टो करने के लिये अब संचालित की जायेंगी 21 क्रेने, अतिरिक्त क्रेने बढ़ाने का दून पुलिस ने भेजा गया प्रस्ताव* 

 

*जल्द ही शासन से अनुमती प्राप्त होते ही शुरू होगी अतिरिक्त cranes*

 

*अब तक जनपद के मुख्य मार्गों पर ही कार्यवाही के लिये संचालित की जा रही है 09 क्रेने।*

*क्रेनों की संख्या बढने के साथ मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य कनेक्टिंग रूटों में भी नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों पर होगी कार्यवाही।*

 

*नो पार्किंग जोन में खडे चौपहिया वाहनों के साथ-साथ अब दो पहिया वाहनों को भी पुलिस करेगी टो।*

 

*यातायात सुधार की दिशा में निरंतर ठोस प्रयास करते हुए पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही।* 

 

*विगत 08 माह के दौरान रैश ड्राइविंग, रांग साइड से वाहन संचालन करने, ओवर स्पीडिंग तथा वाहनों में प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले लगभग 10 हजार वाहनों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही।*

 

 

You may have missed