*प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान पुलिस,बदमाश के बीच फायरिंग मौके की करी घेराबंदी*
*एसएसपी ,sp सिटी मौके पर थे मौजूद *
*जिलेभर के सभी आउटपोस्ट पर सघन चेकिंग जारी जनपद की सीमाएं सील*
*दरू चौक टी स्टेट में बदमाश के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल दाहिने पैर में लगी गोली*
*मौके पर घायल बदमाश गिरफ्तार, बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद*
*घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसको उच्च उपचार के लिए दून चिकित्सालय रेफर किया गया*
*एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण पुलिस टीम से ली जानकारी*
*एसएसपी पहुंचे प्राथमिक चिकित्सालय प्रेमनगर,घायल बदमाश के बारे में पुलिस टीम से ली जानकारी*
*पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली बदमाश अनुभव त्रिपाठी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो एक अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का सदस्य हैं व पूर्व में भी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल गया है अन्य जानकारी ली जा रही है*
*नाम पता बदमाश*
अनुभव त्रिपाठी पुत्र श्री सुदेश त्रिपाठी निवासी सनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष
*पूछताछ में जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आने वाले थे*
More Stories
*एसएसपी दून की दो टूक, अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले रहे कार्यवाही के लिये तैयार।* *थानों पर आये फरियादियों को अनावश्यक रूप से चक्कर कटाने वालों को सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी।*
पुलिस की बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं शराबी … शराब पीने के बाद थाने में काट रहे रात
*दिल्ली के शातिर ब्लैकमेलर आये दून पुलिस की गिरफ्त में* *महिला की मॉर्फ़ की गई अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड कर रहे थे अभियुक्त*