18 January 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

हरिद्वार पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही , 1511 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ये था पूरा मामला

*कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले हरिद्वार पुलिस की सत्यापन को लेकर बड़ी कार्रवाई*

 

*कांवड़ मेले के सकुशल सम्पन्न कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती हरिद्वार पुलिस*

 

*अवांछनीय तत्वों को बिलों से बाहर निकालने के एसएसपी अजय सिंह के स्पष्ट निर्देश*

 

*पूरे जनपद में वृहद तरीके से चलाया जा रहा सत्यापन अभियान*

 

*विगत 02 महीने की कार्यवाही की जद में आए 7826 संदिग्ध, सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 1511 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*हम चाहते हैं शिवभक्त कांवड़ियों की यात्रा के दौरान कोई समस्या न आए, बिना पहचान वाले लोग कभी भी समस्या खड़ी कर सकते हैं, इसलिए हमारी टीमें गंभीरता से सत्यापन की कार्रवाई कर रही हैं :: एसएसपी हरिद्वार*

 

*कांवड़ मेला 2023*

 

कांवड़ मेला 2023 शुरु होने से पूर्व ही एसएसपी अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने पूरे जनपद में वृहद स्तर पर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया हुआ है।

 

सत्यापन अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस का मेन मोटिव नकारात्मक एवं आपराधिक घटनाओं में लिप्त होकर समाज के बीच छिपे तत्वों को बाहर निकालना था/है ताकि धर्मनगरी आपराधिक तत्वों की शरण स्थली न बन पाए।

 

हरिद्वार पुलिस द्वारा मात्र 2 महीनों में की गई कार्यवाही–

 

*कुल सत्यापन – 44733*

 

*कुल संदिग्ध व्यक्ति जिनके खिलाफ कार्रवाई -7826*

 

*कार्यवाही के दौरान कुल गिरफ्तार -1511*

 

*कुल नगद चालान – 6640*

 

*वसूला गया कुल संयोजन शुल्क – ₹16.92 लाख/-*

 

*कोर्ट भेजे गए चालान – 2186*

 

*गैर राज्य भेजे गई सत्यापन की संख्या – 1764*

 

कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।