अपणो स्कूल, अपणु प्रमाण कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्थायी निवास, जाति और अन्य, आवश्यक प्रमाण पत्र स्कूल में ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिसके लिए अपणो स्कूल, अपणु प्रमाण पत्र कार्यक्रम के तहत डोईवाला तहसील अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज दूधली में 5 जुलाई को शिविर में प्रमाण पत्र बनवाए जाएंगे।वहीं 6 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज माजरी ग्रांट, 7 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला, 10 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज बड़ोवाला, 11 जुलाई को राइंकॉ कोटी भानियावाला, 12 जुलाई को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला और 14 जुलाई को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।अधिकांश देखा गया है की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को इन प्रमाण पत्र को हासिल करने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पढ़ती थी।
उन्हें इन प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने के लिए कई दफा सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब इस योजना के लागू होने के बाद स्कूली बच्चों और उनकी अभिभावकों को सरकार के द्वारा राहत प्रदान की गई है।उप जिलाअधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की नायब तहसीलदार डोईवाला को इस कार्य के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। कहा की इस कार्य के लिए संबंधित कार्मिक नियत तिथि और नियत स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना भी सुनिश्चित करेंगे
More Stories
*विद्यालयी शिक्षा में 851 अतिथि शिक्षकों की और होगी तैनातीः डॉ. धन सिंह रावत* *विभागीय अधिकारियों को दिये शीघ्र कार्रवाही के निर्देश*
*प्राथमिक शिक्षा में 1500 बेसिक शिक्षक चयनितः डॉ धन सिंह रावत* *कुल 2906 पदों के सापेक्ष 26 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन*
*अतिथि शिक्षकों को मण्डल परिवर्तन का मिलेगा मौकाः डॉ. धन सिंह रावत* *अपर हिमालयी क्षेत्र के विद्यालयों में न्यूनतम तीन वर्ष तक मिलेगी तैनाती* *अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश दिये जाने पर भी बनी सहमति*