देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-16 के प्राविधानानुसार विद्यालयी शिक्षा विभाग में शासन स्तर से किये जाने वाले स्थानान्तरण हेतु गठित स्थानान्तरण समिति की संस्तुति के आधार पर स्थानान्तरण सत्र 2023-24 में विद्यालयी शिक्षा विभाग (प्रशासनिक संवर्ग) के समूह ‘क’ श्रेणी के निम्नलिखित शिक्षा अधिकारियों के अनिवार्य / अनुरोध के आधार पर अधोलिखित तालिका के स्तम्भ-3 में वर्णित उनके वर्तमान तैनाती स्थल से स्तम्भ 4 में वर्णित उनके नवीन तैनाती स्थल पर स्थानान्तरित किया जाता है।
More Stories
*विद्यालयी शिक्षा में 851 अतिथि शिक्षकों की और होगी तैनातीः डॉ. धन सिंह रावत* *विभागीय अधिकारियों को दिये शीघ्र कार्रवाही के निर्देश*
*प्राथमिक शिक्षा में 1500 बेसिक शिक्षक चयनितः डॉ धन सिंह रावत* *कुल 2906 पदों के सापेक्ष 26 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन*
*अतिथि शिक्षकों को मण्डल परिवर्तन का मिलेगा मौकाः डॉ. धन सिंह रावत* *अपर हिमालयी क्षेत्र के विद्यालयों में न्यूनतम तीन वर्ष तक मिलेगी तैनाती* *अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश दिये जाने पर भी बनी सहमति*