*देहरादून पुलिस/एसटीएफ का पलटवार*
*आज के ही दिन हुई राजपुर रोड पर हुई डकैती में बड़ी कार्यवाही*
*दून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही*
*दो लाख का ईनामी विक्रम यूपी से हुआ गिरफ्तार और देर रात विधिक कार्यवाही और हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर हमला करने पर हुआ घायल*
*देर रात गहन पूछताछ व कानूनी कार्यवाही के उपरांत हथियार की रिकवरी के लिए प्रेमनगर के जंगल एरिया में अभियुक्त ने किया पुलिस पर रिकवरी की प्रक्रिया दौरान जानलेवा हमला*
*संयुक्त टीम ने बचाव में किया फायर, बदमाश विक्रम के पैर में लगी गोली*
*अभियुक्त विक्रम की निशादेही पर एक लोडेड पिस्टल की गई बरामद*
*अब तक घटना व साजिश में शामिल आठ हो चुके गिरफ्तार*


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*