देहरादून
देहरादून आईएमए में पासिंग आउट परेड आज
343 अफसर भारतीय सेना में होंगे शामिल
देश और विदेश को मिलाकर 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं के मुख्यधारा से जुड़ेंगे
पासिंग आउट परेड की सलामी श्रीलंका के सीडीएस जनरल डा शिवेंद्र सिल्वा लेंगे
मित्र राष्ट्र के 29 केडेट्स अपनी सेनाओं की मुख्यधारा से जुड़ेंगे
किन राज्यों से कितने कैडेट
-उत्तर प्रदेश, 68
-उत्तराखंड, 42
– राजस्थान,34
– महाराष्ट्र, 28
-बिहार,27
-हरियाणा, 22
-पंजाब, 20
-हिमाचल प्रदेश,14
-कर्नाटक, 11
-जम्मू कश्मीर,10
-केरल, 09
-पश्चिम बंगाल, 09
-दिल्ली, 08
-तमिलनाडु,08
-मध्य प्रदेश, 07
-झारखंड,05
-उडीसा, 05
– आंध्रप्रदेश, 04
– छत्तीसगढ़,03
-चंडीगढ़, 03
-गुजरात,02
-तेलंगाना,01
-अरुणाचल प्रदेश,01
-असम,01
-मणिपुर,01
-मेघालय,01
-नेपाल मूल (भारतीय सेना) 04
More Stories
सन्यासी का रूप धरकर अब पाखंडियों पर होगी बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’ऑपरेशन कालनेमी’ में किया शुरू
धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म कई अहम प्रस्ताव पर लगी मोहर
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी