26 March 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

उत्तराखंड की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दवा दिखा खोखला यहां पर 108 एंबुलेंस को धक्का मारते दिखे लोग एंबुलेंस के अंदर बिना इलाज के घायल पड़े रहे मरीज

 

प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावें करते नहीं थकती। लेकिन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे…… सड़क हादसे में घायल तीन बच्चों को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। जैसे ही एक बच्चे को 108 एंबुलेंस में बैठाया गया तो एंबुलेंस का इंजन ही ठप हो पड़ा। जिसके बाद पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट कराया….. वही, बच्चों के इलाज के दौरान बेस अस्पताल में अन्य कई कमियां साफ तौर पर देखने को मिली। जिस पर जिम्मेदार अधिकारी सफाई देते नजर आए…. वही, इस पूरे मामले में विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल खोखले वादे कर रही है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। अगर यह स्थिति रही तो कांग्रेस जल्द ही इस मामले में आंदोलन करेगी।

 

दरअसल, अल्मोड़ा शहर से लगे टाटिक—वडयूड़ा मोटर मार्ग में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे प्राइमरी विद्यालय थाठा मठिना के छात्रों की कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 बच्चे तथा स्कूल के हेडमास्टर घायल हो गए। जिसमें तीन बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।