8 December 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

कैलाश अस्पताल ने जारी किया कैलाश हेल्थ कार्ड, मरीजों को हेल्थ कार्ड से मिलेगी कई सुविधाएं

कैलाश हेल्थ कार्ड का हुआ विमोचन।

 

कैलाश अस्पताल देहरादून में उत्तराखंड एवं आसपास के सभी शहरों के लोगों की सेवा हेतु कैलाश हेल्थ कार्ड का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर कैलाश अस्पताल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कार्तिक शर्मा, ग्रुप डायरेक्टर डॉ रिनी शर्मा, कैलाश अस्पताल देहरादून के डायरेक्टर श्री पवन शर्मा, सीनियर सिटिजन सोसायटी उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री एल आर कोठियाल और जनरल सेक्रेटरी श्री के के ओबेरॉय जी ने कैलाश हेल्थ कार्ड का विमोचन किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर कार्तिक शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर कैलाश अस्पताल ने बताया की कैलाश अस्पताल सदैव ही लोगों की सेवाओं हेतु समर्पित है, इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए अस्पताल कैलाश हेल्थ कार्ड का विमोचन कर रहा है । इस कार्ड के माध्यम से लोगों को कई प्रकार की छूट एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

 

परामर्श पर 20% की छूट।

 

लैब टेस्ट पर 20% की छूट।

 

रेडियोलोजी सुविधाएं जैसे X Ray, अल्ट्रासाउंड CT Scan, एमआरआई आदि पर 20% की छूट।

 

भर्ती होने पर 15% की छूट।

 

स्वास्थ्य परीक्षण पैकेज पर 10% की छूट।

 

10 km तक फ्री एम्बुलेंस सेवा एवं घर से सैंपल लेने की सुविधा आदि इस कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

 

डॉक्टर कार्तिक शर्मा ने यह भी बताया की कैलाश अस्पताल दिसंबर 2016 से हरिद्वार रोड जोगीवाला देहरादून में सेवाएं प्रदान कर रहा है , यह अस्पताल CGHS,ECHS, गोल्डन कार्ड ,सभी इंश्योरेंस कंपनियां एवं प्राइवेट कंपनियों के पैनल पर है।

कैलाश अस्पताल देहरादून शहर का एकमात्र प्राइवेट अस्पताल है जहां पर कैंसर से संबंधित सभी इलाज जैसे की PET-CT, रेडिएशन, सर्जरी कीमोथेरेपी आदि सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध हैं।

कैलाश अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा वाजिब दामों पर किया जाता है।

You may have missed