थार फंसी बरसाती नदी में, यात्रियों ने भागकर बचाई जान
पहाड़ो मे हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है, हरिद्वार-चीला मार्ग पर पड़ने वाले बरसाती नदी में अचानक पहाड़ों से मलबा और पानी के आने से एक थार गाड़ी नदी के बहाव में फंस गई, हालांकि सामान्य दिनों मे नदी में वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। घटना लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र की है। बीते रोज दिल्ली निवासी खालिद महमूद अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और इसी रास्ते से वापिस दिल्ली अपने थार वाहन से जा रहा था।
नदी के बहाव का अंदाजा न होने के चलते और थार जैसी गाड़ी लेकर वह नदी पार करने की कोशिश करने लगा कि तभी थार की हिम्मत जवाब दे गई… और गाड़ी नदी के बहाव में बहने लगी, सूचना पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को नदी के बहाव से बाहर निकाला, और कार सवार की जिंदगी को बचा लिया।
More Stories
उत्तराखंड: – नहीं मिली एंबुलेंस….. तो गाड़ी की छत पर 195 किलोमीटर तक बांध कर ले गए लाश
लोेक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों का ड्रग इंस्पैक्टर के लिए चयन विश्वविद्यालय में कार्यरत एक फेकल्टी भी चयनित
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में आठवां दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित