आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की हुई मौत,
दोनो भाई बहन अपने खेत में लगा रहे थे धान की रोपाई,
इसी दौरान आकाशीय बिजली की आए चपेट में,
परिजनों द्वारा दोनो मूर्छित भाई बहनों को ले जाता गया नागरिक अस्पताल,
जांच उपरांत चिकित्सक ने दोनो भाई बहनों को किया मृत घोषित,
मृतक भाई बहनों में 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा है शामिल,
सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव की है यह दुखद घटना,
इस घटना के उपरांत परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल,
More Stories
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे
रुद्रपुर में होगा वेलोड्रोम इवेंट: उत्तराखंड ने रचा इतिहास
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’: खिलाड़ियों की खेल भावना और जोश का प्रतीक