21 November 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

जल्द बनेगा चमोली जनपद का यह मोटरमार्ग, 140 किलोमीटर के फेरे से मिलेगी मुक्ति

 

*जल्द बनेगा चमोली जनपद का विनायक धार – कसबीनगर मोटर मार्ग*

 

*जनता को 140 किलोमीटर के फेरे से मिलेगी मुक्ति*

 

*मात्र 4.5 किमी लंबे मोटर मार्ग हेतु क्षेत्रीय जनता करती आई है मांग*

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सतीश लखेड़ा ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली जिले के बहुप्रतीक्षित विनायक धार से कसबी नगर (लगभग 4.5 किलोमीटर) मोटर मार्ग को लेकर भेंट की।

उन्होंने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि चमोली जनपद के गैरसैण और थराली विकासखंड के बीच विनायकधार से कसबी नगर के बीच 4.5 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण ना होने से स्थानीय लोगों को लगभग 140 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है। जबकि दोनों क्षेत्रों के बीच शादी- ब्याह, व्यापार, सामाजिक व धार्मिक संबंधों के नाते निरंतर पैदल मार्ग से आवागमन होता आया है है। वन विभाग की अनेक आपत्तियों का निराकरण भी हो चुका है।

 

सतीश लखेडा ने कहा कि उन्होंने स्वयं विधायकधार जाकर इस क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया है। पूर्व में भी मुख्यमंत्री जी द्वारा इस मार्ग हेतु आदेश किए गए थे, किंतु अपेक्षित प्रगति न होने के कारण पुनः मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री जी ने इसे गंभीरता से लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव को फोन पर इस इस मोटर मार्ग की निर्माण प्रक्रिया हेतु निर्देश दिए एवं साथ ही लिखित आदेश भी जारी किए।

 

अपेक्षा है कि लंबे समय से आंदोलित दोनों घाटियों की जनता को राहत मिलेगी और इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। यह मार्ग सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जो सीधे गढ़वाल कुमाऊं के बीच की दूरी को भी कम करता है। इस मार्ग के निर्माण से भवन निर्माण सामग्री से लेकर अनेक वस्तुओं के ढुलान और लागत में भारी कमी आएगी। क्योंकि थराली क्षेत्र रामनगर मंडी से डेढ़ सौ किलोमीटर निकट हो जाएगा

You may have missed