उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने घायल राज्य आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति एवम् अमित ओबराय से फोन पर कुशलक्षेम पूछी
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को शिक्षा व चिकित्सा में देगा छूट
देहरादून :- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को शिक्षा व उपचार में छूट प्रदान करेगा। राज्य आंदोलनकारियों की परेशानी को देखते हुए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने यह पहल की है। शुक्रवार को राज्य सरकार में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल एवं उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने देहरादून के सज्जादे गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
सुभाष बड़थ्वाल एवम् प्रदीप कुकरेती ने श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज को राज्य आंदोलनकारियों की परेशानियों एवम् वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जानकारी दी कि रुड़की निवासी आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति एवम् अमित ओबराय बीमारी की वजह से चलने फिरने मेँ असमर्थ हैं, उनका उपचार बैड पर ही चल रहा है और वे इलाज के लिए काफी परेशान हैं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति एवम् देहरादून के अमित ओबराय से फोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनकी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी साझा करने को कहा। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ऐसे राज्य आंदोलनकारियों को हर सम्भव मदद उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने सम्मान परिषद कें उपाध्यक्ष से उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के नाम की सूची भेजने को कहा।
More Stories
सन्यासी का रूप धरकर अब पाखंडियों पर होगी बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’ऑपरेशन कालनेमी’ में किया शुरू
धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म कई अहम प्रस्ताव पर लगी मोहर
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी