8 December 2024

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

विधायक विनोद चमोली के पत्र का दिखा असर जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल को लेकर जल्द एस ओ पी होगी जारी…

असत्य हमेशा गिरोह बनाकर रहता है और सत्य हमेशा अंत तक अकेला व अडिग रहता है

विधायक विनोद चमोली जी ने कहा की जनप्रतिनिधि जनता द्वारा चुना जाता है और एक विधायक की उपेक्षा करना मतलब जनता का मज़ाक बनाना व जनता को बेवकूफ समझने का दुसाहस करना,समय-समय पर देखने में आया है कि सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व बैठको में शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान व स्थान नहीं मिलता है जिस कारण उन्हें (जनप्रतिनिधियों) अपमानित होना पड़ता है।

बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने की घोषणा करी थी की अब वो शासन या प्रशासन द्वारा आयोजित किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मिलित नहीं होएंगे

 

 

शासन एवं प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के सम्मिलित होने के लिए शिष्टाचार,आचार एवं व्यवहार हेतु सुस्पष्ट नियमावली बनाये जाने के सम्बन्ध में आज

शुक्रवार को धर्मपुर से विधायक श्री विनोद चमोली ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।

 

श्री चमोली ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुकूल आमंत्रित करने, उनके प्रतिभाग करने के साथ ही बैठने के क्रम की व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से अवगत कराया,

विनोद चमोली  से वार्तालाप करने के बाद

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामीजी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया है।

You may have missed