16 March 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 7 माह की बच्ची का सफल काॅक्लर इम्प्लांट  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 121 बच्चों की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी हुई  उत्तराखण्ड राज्य में पहला मामला, सबसे कम उम्र के बच्चे की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी का मामला

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 7 माह

की बच्ची का सफल काॅक्लर इम्प्लांट

 श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 121 बच्चों की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी हुई

 उत्तराखण्ड राज्य में पहला मामला, सबसे कम उम्र के बच्चे की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी का मामला

 बधाई देवश्री: अब आप बोल और सुन पाएंगी

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग के द्वारा 7 माह के बच्चे की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी की गई। उत्तराखण्ड में किसी बच्चे के सबसे कम उम्र में काॅकलियर इम्पलांट सर्जरी होने का यह पहला मामला है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 121 बच्चों की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी की जा चुकी हैं। यह उत्तराखण्ड के किसी भी मेडिकल काॅलेज, अस्पताल में हुई सर्वाधिक काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी का आंकड़ा भी है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने नाक कान गला रोग विभाग के डाॅक्टरों व स्टाफ की पूरी टीम को बधाई दी।

देहरादून निवासी बेबी देवश्री को जन्मजात न सुनने की समस्या थी। मेडिकल साइंस में इसे डैफम्यूटिज्म कहते हैं। जब माता-पिता को बच्चे की इस परेशानी के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने श्री महंत इन्दरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग में सम्पर्क किया। नाक कान गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने देवश्री की काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी की।

इस मामले की खास बात यह भी रही कि देवश्री के माता पिता बीमारी के बारे में बेहद जागरूक थे। उन्होंने बिना समय गवाएं डाॅक्टरी परामर्श लिया। सफल काॅक्लर इम्प्लांट के बाद बच्ची सुनने लगी है। देवश्री के माता पिता नेे सफल काॅक्लर इम्प्लांट के बाद श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डाॅ त्रिप्ती ममगाईं और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने जानकारी दी कि ईएसआई, सीजीएचएस, ईसीएचएस के कार्डधारकों के लिए भी सुविधा उपलब्ध है। इन सम्बन्धित योजनाओं के अन्तर्गत नियमानुसार किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति कैशलैस काॅकलियर इम्प्लांट योजना का लाभ ले सकते हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 121 रोगियों का निःशुल्क काॅक्लर इम्प्लांट किया जा चुका है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एडिप स्कीम (एसिस्टेंस टू डिसेबल पर्संस) के अन्तर्गत 5 साल तक के बच्चों के लिए निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। जिन बच्चों बोलने या सुनने में परेशानी है, कान की मशीन लगाने के बावजूद भी सुनाई नहीं देता है ऐसे किसी भी आयु वर्ग के मरीज़ काॅकलियर इम्प्लांट के बारे में प्लान कर सकते हैं। कैश उपचार में काॅकलियर इम्प्लांट का व्यय लगभग 6.5 लाख रुपये एवम् उपचार दवाईयां मिलाकर लगभग 7 से 7.5 लाख रुपये तक आ जाता है।

You may have missed