18 January 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

बनबसा में एसएसबी ने 40 कारतूस के साथ भाजपा विधायक के भाई समेत दो को किया गिरफ्तार……

बनबसा में एसएसबी ने 40 कारतूस के साथ भाजपा विधायक के भाई समेत दो दबोचे

 

 

 

बनबसा में एसएसबी ने 40 कारतूस के साथ दो दबोचे

 

बनबसा। बनबसा में एसएसबी की 57वीं वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

 

शुक्रवार को एसएसबी के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत से नेपाल को जा रहे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामानों की गहनता के साथ जांच

 

की गई। जांच में अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र शेर राम और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त को गिरता कियागया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों व्यक्तियों को जप्त किए गए सामानों के साथ स्थानीय थाना बनबसा के सुपुर्द किया गया। कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि वह इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

 

वहीं रानीखेत विधायक के भाई की गिरफ्तारी के बाद समाजसेवी आरटीआई एक्टिविस्ट दीपक करगेती सक्रिय हो गए है दीपक करगेती ने सोशल मीडिया एक पोस्ट भी साझा की

 

 

*#रानीखेत_विधायक के #भाई_सतीश_नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त नैनवाल और इनके घर का ड्राइवर दिनेश चंद्र पुत्र शेर राम को कल रात्रि बनबसा चौकी पर अवैध असला बारूद, 40 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है।*