श्री दरबार साहिब परिसर में श्री महाकाल सेवा समिति ने आयोजित किया 16 वां रक्तदान शिविर
देहरादून. श्री महाकाल सेवा समिति (रजि.) व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से श्री दरबार साहिब परिसर में 16 वा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रविवार को आयोजन किया गया. शिविर में महादानियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की. शिविर में 80 यूनिट रक्तदान हुआ.
रविवार को श्री दरबार साहिब परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर अपने संदेश में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने समाज के हर वर्ग का आह्वाहन करते हुए सभी से रक्तदान महादान अभियान में सहयोगी बनने की अपील की
श्री महाकाल सेवा समिति (रजि.) महाकाल के दीवाने, के अध्यक्ष रोशन राणा ने कहा कि संस्था की ओर से हर तीन महीने में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होने श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का विशेष आभार व्यक्त किया.
शिविर को सफल बनाने में
बाल किशन शर्मा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, डॉक्टर नितिन अग्रवाल, आलोक जैन, पुनीत जैन, हितेश सोनी,रेखा सोनी, राजीव सच्चर, हेमराज अरोड़ा, गुड्डू श्रीवास्तव ,राहुल माटा, विशाल तनेजा, कृतिका राना, अनुष्का राणा, पुनीत जैन, अंशुल बंसल,आदि का सहयोग ।
पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा जी, आचार्य विपिन जोशीका भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ
More Stories
उत्तराखंड: – नहीं मिली एंबुलेंस….. तो गाड़ी की छत पर 195 किलोमीटर तक बांध कर ले गए लाश
लोेक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों का ड्रग इंस्पैक्टर के लिए चयन विश्वविद्यालय में कार्यरत एक फेकल्टी भी चयनित
आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में आठवां दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन स्वर्ण पदक से नवाजे गए 12 मेधावी छात्र-छात्राएं, 665 डिग्रियां की गई वितरित