एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों का
ड्रग इंस्पैक्टर के लिए चयन
लोेक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन
विश्वविद्यालय में कार्यरत एक फेकल्टी भी चयनित
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के तीन पूर्व छात्र-छात्राओं और एक कार्यरत फैकल्टी का ड्रग इंस्पैक्टर के रूप में चयन हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में इन अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ की डीन डाॅ दिव्या जुयाल ने वर्तमान फैकल्टी सदस्य एवम् एल्युमूनाई छात्र-छात्राआंे को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कुशल मागदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
डाॅ दिव्या जुयाल ने जानकारी दी कि छात्र अमित कुमार आजाद, डाॅ सीमा बिष्ट चैहान एवम् विनोद जगुड़ी एसजीआरआरयू के स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ के पूर्व छात्र-छात्राएं हैं। अपने अध्ययनकाल में अनुशासित छात्र-छात्राओं के रूप में जाने जाते थे। डाॅ अर्चना गेहोत्री वर्तमान में स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में ऐसोसिएट प्रोफेसर की पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसजीआरआर परिवार की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”
*धामी सरकार का बड़ा फैसला : सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का DA 55% से बढ़ाकर 58%, 1 जुलाई से प्रभावी*
*अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील*