राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गंगा नदी पर टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है।
बलूनी ने सोमवार को मुख्य सचिव सिंगटाली के साथ ही रामनगर में धनगढ़ी और पनोद नाले पर बनने वाले पुलों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर डॉ.एसएस संधु से जानकारी ली है। सांसद ने कहा कि इन दोनों पुलों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रीय जनता मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंगटाली पुल के निर्माण से जहां स्थानीय जनता की पुरानी मांग पूरी होगी वहीं, धनगढ़ी नाले पर पुल बनने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीच आवागमन सुगम होगा। इसके साथ ही बरसात के समय हर साल होने वाली दर्दनाक दुर्घटनाएं भी कम होंगी। मुख्य सचिव ने सांसद बलूनी को बताया कि जल्दी ही इन दोनों परियोजनाओं की वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे। इस दौरान सांसद बलूनी ने अपेक्षा की कि जनहित को देखते हुए प्राथमिकता से सरकार इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी ताकि संबंधित क्षेत्रों की जनता को आवागमन में सुविधा हो।


More Stories
गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था ने मनाया 49वां स्थापना दिवस, जरूरतमंद विद्यार्थियों को कंबल वितरित
वीडियो वायरल होने के बाद गिरधर साहू ने मांगी सार्वजनिक माफी कहा कांग्रेस तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है वीडियो
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू सीएम धामी बोले— “अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए”