राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने गंगा नदी पर टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है।
बलूनी ने सोमवार को मुख्य सचिव सिंगटाली के साथ ही रामनगर में धनगढ़ी और पनोद नाले पर बनने वाले पुलों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर डॉ.एसएस संधु से जानकारी ली है। सांसद ने कहा कि इन दोनों पुलों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रीय जनता मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंगटाली पुल के निर्माण से जहां स्थानीय जनता की पुरानी मांग पूरी होगी वहीं, धनगढ़ी नाले पर पुल बनने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीच आवागमन सुगम होगा। इसके साथ ही बरसात के समय हर साल होने वाली दर्दनाक दुर्घटनाएं भी कम होंगी। मुख्य सचिव ने सांसद बलूनी को बताया कि जल्दी ही इन दोनों परियोजनाओं की वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे। इस दौरान सांसद बलूनी ने अपेक्षा की कि जनहित को देखते हुए प्राथमिकता से सरकार इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी ताकि संबंधित क्षेत्रों की जनता को आवागमन में सुविधा हो।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने जाॅचा श्री श्रद्धानन्द बाल वनीता आश्रम के बच्चों का स्वास्थ्य
एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्यां की वार्षिक अधिवेशन में शैक्षणिक नेतृत्व पर मंथन एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के वार्षिक अधिवेशन में विभिन्न राज्यों में एसजीआरआर ग्रुप के संचालित स्कूलों के 100 से अधिक प्रधानाचार्यों ने किया प्रतिभाग
उत्तराखंड में पहली बार हुआ ऐसा आयोजन, समाज के लिए कार्य कर रहे 50लोगो को मिला उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान।