*फेसबुक के माध्यम से सोेशल मिडिया पर एक विडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें आशारोडी के पास एक वाहन से जनपद में अवैध गौमांस की तस्करी कर लाना दर्शाते हुए लोगो की धार्मिक भावनाओं को भडकाने का प्रयास किया जा रहा है।*
*उक्त संबंध में पुलिस द्वारा की गई जांच में सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित किये जा रहे तथ्य गलत पाये गये है, उक्त पशु मांस को देहरादून में पशु मांस के डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सहारनपुर से खरीदकर लाया जा रहा था, जो सर्टिफिकेट लेकर supply हो रहा था*
*वाहन से बरामद मांस का मौके से वैटनरी डॉक्टर द्वारा जांच हेतु सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच में उक्त मांस गौमांस न होकर भैस का होना पाया गया तथा डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा उक्त मांस को सहारनपुर से नियमानुसार लेकर आने के बिल प्रस्तुत किये गये थे, जिस पर सभी सर्टिफिकेट जांच में सही होने की पुष्टि हुई है।*
*दून पुलिस का आमजन से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी सूचना को बिना किसी पुष्टि के सोशल मिडिया पर प्रसारित न करें। सोशल मिडिया पर गलत तथ्यों के आधार पर सूचना प्रसारित कर धार्मिक भावनाओं को भडकाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।*
More Stories
*अस्पताल पहुंचकर मंत्री रेखा आर्या ने जाना घायलों का हाल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है घायल*
*युवा कल्याण विभाग की अनूठी पहल, अनुसूचित जाति के युवाओं को ड्रोन सर्विस टैक्नीशियन प्रशिक्षण ट्रेड में देगी प्रशिक्षण।*
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज कुमार गर्ग कैंसर जागरूकता पर देंगे व्याख्यान