26 March 2025

uttarakhandtimes24.com

Uttarakhand Times 24 Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar

बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने के एवज में आरोपी दंपतियों ने की हत्या ..पुलिस ने किया गिरफ्तार

*पटेलनगर क्षेत्र से अपहृत/गुमशुदा बुजुर्ग की निर्मम हत्या में 25-25 हजार के ईनामी दम्पत्ति अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में।*

 

*दोनो ईनामी अभियुक्तों को पुलिस ने अमृतसर पंजाब से किया गिरफ्तार।*

 

*बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा एंठने की थी योजना।*

 

*योजना को अजांम देने के लिये अभियुक्तों द्वारा अलग से कमरा लिया था किराये पर।*

 

*योजना के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति को जाल में फसाने के लिये अभियुक्ता द्वारा बुलाया था कमरे में।*

 

*साजिश की भनक लगने पर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर अभियुक्तों द्वारा की गई थी बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या।*

 

*हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिये शव के कई टुकडे कर प्लास्टिक के अलग-अलग थैलों में बांधकर नहर में दिया था फेंक।*

 

*घटना के बाद से ही दोनो अभियुक्त लगातार चल रहे थे फरार, जिनकी गिरफ्तारी पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रू0 के ईनाम किया था घोषित*

 

*अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा गैर प्रान्त मुम्बई/जयपुर/प्रयागराज/ कुरूक्षेत्र तथा अमृतसर में उनके सम्भावित ठिकानों पर लगातार दी जा रही थी दबिश*

 

*घटना की साजिश में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे।* 

 

देहरादून :– कोतवाली पटेल नगर में रिटायर्ड प्रधानाचार्य की हत्या मामले में मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे। जिन्हें पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। देहरादून के चंद्रमणि पटेल नगर में निवासी मृतिक के साथ पहले से मुख्य आरोपी गीता पत्नी हिमांशु चौधरी के साथ संबंध थे । लेकिन अत्यधिक पैसों के लालच के कारण मृतक को ब्लैकमेल कर पैसे लूटने की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति को जाल में फंसने के लिए आरोपियों ने उसे कमरे में बुलाया। लेकिन इससे पूर्व मृतिक श्यामलाल को उनकी साजिश की भनक लग गई । जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वही घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए शव के कई टुकड़े कर प्लास्टिक के अलग-अलग थेलो में बांधकर नहर में फेंक दिए गए। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया की सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया गया। जिसमें पूर्व में दो आरोपियों को पकड़ा गया था। लेकिन इस षड्यंत्र के मास्टरमाइंड हिमांशु चौधरी और उसकी पत्नी गीता फरार चल रही है । जिन पर पुलिस ने 25 – 25 हज़ार के इनाम रखे गया था , जो पुलिस टीम को सौंपे गए है ।